
किरंदुल। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में गुरुवार सुबह मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। यह हादसा सुबह 6.25 शिवलिंगपुरम-बोद्दावारा स्टेशन के बीच हुआ है।
बताया जा रहा है कि बचेली से लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी विशखापट्टनम जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। हादसा होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। वहीं किरंदुल से जाने वाली पैसेंजर को कोरापुट से वापस लौटाने का आदेश दिया गया है।