1 लाख 46 हजार नगदी, बोलेरो और 9 मोटरसाइकिल सहित 8 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जिले में चल रहे अवैध क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है। इसी कड़ी में रविवार को थाना बड़गांव अंतर्गत ग्राम मंडागांव में दबिश देकर पुलिस टीम ने जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया।

इसमें सुकुमार मजूमदार पिता सुनील मजूमदार उम्र 42 वर्ष पीव्ही 14, दुर्गाप्रसाद पाल पिता रामराज उम्र 31 खासपारा बड़गांव,कवींद्र शर्मा पिता शिवनाथ उम्र 40 वर्ष स्कूलपारा बड़गांव, जीवन मंडल पिता जगदीश मंडल उम्र 38 बर्ष निवासी डोटोमेटा, देवाशीष सिकदर पिता अनंत सिकदर उम्र 48 निवासी पीव्ही 42,राकेश जायसवाल पिता मोतीलाल उम्र 38 बर्ष निवासी नायर पारा बड़गांव, वीरेंद्र मंडल पिता बिमल मंडल उम्र 48 बर्ष निवासी पीव्ही 40,शानिष मंडल पिता समरेश उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

जुआ खेल रहे जुआरियों के पास से 1 लाख 46 हजार 440 रुपए, 8 एंड्रॉयड मोबाइल, एक बालेरो, 9 मोटरसाइकिल, 2 चटाई तथा एक गड्डी 52 पत्ती मौके से जब्त की गई। कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कांकेर की ओर से गठित विशेष टीम,थाना दुर्गकोंदल की टीम तथा बड़गांव थाना की टीम का विशेष योगदान रहा।