प्रदेश में आज मिले 853 नये मरीज, 13 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन हजार से कम मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज काफी दिनों के बाद मरीज मिलने से ज्यादा कोरोना से मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज 853 नये मरीज मिले हैं, जबकि 1131 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 2.90 लाख से ज्यादा पहुंच गयी है। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 8550 है, जबकि आज 13 लोगों की मौत हुई है।

रायपुर में आज 133 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 99, राजनांदगांव में 65, बालोद में 45, धमतरी में 25, बलौदाबाजार में 37, बिलासपुर में 93, रायगढ़ में 62, कोरबा में 34, जांजगीर में 35, सरगुजा में 23, सूरजपुर में 14, बलरामपुर में 19, जशपुर में 44 और कांकेर में 15 मरीज मिले हैं। दुर्ग में आज कोरोना से मौत के भयावह आंकड़े आये हैं। यहां 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिलासपुर में 2, बेमेतरा, रायपुर, बलौदाबाजार और महासमुंद में 1-1 मरीज की मौत हुई है।