शिखर धवन-आयशा की 9 साल की प्रेम क‍हानी: फेसबुक पर दोस्‍ती, फिर प्‍यार, अब इंस्‍टाग्राम पर हुई खत्‍म

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्‍ली. भारतीय सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरों ने हलचल मचा दी है. खबरों की मानें तो यह कपल करीब 9 साल बाद अलग हो चुका है. हालांकि तलाक की खबरों पर धवन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, मगर आयशा मुखर्जी नाम से इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर किए गए एक पोस्‍ट ने बहुत कुछ बयां कर दिया. किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि फेसबुक के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी के खत्‍म होने की खबर इंस्‍टाग्राम के जरिए मिलेगी. इस कपल ने 2012 में एक दूसरे का हाथ थामा था और 2014 में बेटे जोरावर का जन्‍म हुआ. दोनों अपनी जिंदगी में जितने सिंपल नजर आते थे, उतनी ही दिलचस्‍प दोनों की लव स्‍टोरी थी.

फेसबुक पर एक पंजाबी लड़का फोटो देखते ही बंगाली लड़की को दिल दे बैठा. इसके बाद धवन ने किसी बात की परवाह नहीं की और अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्‍चों की मां आयशा को अपना हमसफर बनाया. दरअसल आयशा का परिवार ऑस्‍ट्रेलिया में रहता है. उनके पिता बंगााली और मां ब्रिटिश हैं. पेशे से किक बॉक्‍सर आयशा की धवन से दूसरी शादी थी. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई.

दरअसल एक दिन धवन और हरभजन साथ में बैठे थे और इसी दौरान हरभजन के अकाउंट पर धवन ने आयशा की तस्‍वीर देखी इसके बाद उन्‍होंने आयशा को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी. दोनों दोस्‍त बने और फिर बातों का सिलसिला शुरू होने के बाद एक दूसरे का दिल दे बैठे.

लंबे समय तक डेट करने के बाद भारतीय सलामी बल्‍लेबाज धवन ने आयशा को प्रपोज किया. कहा जाता है कि शुरुआत में धवन का परिवार इस रिश्‍ते के लिए राजी नहीं था. इसके पीछे कारण आयशा का उम्र में काफी बड़ा, तलाकशुदा और दो बच्‍चों की मां होना था. हालांकि, धवन ने अपने परिवार को इस रिश्‍ते के लिए मना लिया और फिर 2012 में दोनों ने शादी कर ली. धवन ने आयशा के साथ साथ उनकी दोनों बेटी रिया और आलियाह को भी अपना नाम दिया. वो अक्‍सर अपनी दोनों बेटियों के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने की कोशिश करते थे.

Exit mobile version