जशपुर। दोस्तों के साथ नहाने गए डाॅक्टर की डूबने से मौत हो गई। डाॅक्टर का नाम नीरज वैभव मिंज था और जशपुर के मनोरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। नीरज वैभव मिंज कोरबा के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅक्टर नीरज वैभव मिंज 34 वर्ष सोमवार को अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकट में नहाने गए थे। इस दौरान सभी पानी में उतर कर नहाने लगे, तभी डाॅक्टर नीरज पानी में डूबने लगे। देखते ही देखते पल भर में डाॅक्टर पानी में समा गए।
घटना के बाद नीरज के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नीरज को तैरना नहीं आता था। इस वजह से वह डूबने लगे तो खुद को बचा नहीं पाए। पुलिस और गोताखोर की टीम ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।