दुर्ग। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान वर्तमान राजनैतिक हालातों पर चर्चा करने के साथ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी दौरे शुरू हो चुके हैं. विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण तेजी से हो रहा है. इस चुनावी साल में कांग्रेस हर हाल में सत्ता पर दोबारा वापसी करना चाहती है, जिसको लेकर संभागीय सम्मेलनों के बाद अब राज्यसभा के सांसद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ उन्हें ट्रेनिंग देकर दे रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन दुर्ग पहुंची थीं.
सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बेहतर काम कर रही है. भूपेश बघेल के राज में हर तबका खुश है, और जितनी भी की स्कीम और सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं चल रही है, वह काबिले तारीफ है. हमने हाल ही में कर्नाटक और हिमाचल का चुनाव भी जीता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी हम पांच गारंटी योजना लागू करने जा रहे हैं तो वही साल के आखिर में होने वाले छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस बेहतर से बेहतर मेनिफेस्टो तैयार करेगी, और सत्ता में दोबारा वापसी करेगी.
सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार सभी चीजों को बेचने का काम कर रही है. केंद्र सरकार जो युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. ना ही महंगाई कम कर पा रही है. लोग हैरान और परेशान है. लगातार नोटबंदी हो रही है, जिसका लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आने वाले समय में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम महागठबंधन करेगा.