
किशन सिन्हा छुरा
छुरा। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस को नौ वर्ष पुरे हो रहें हैं इस अवसर पर “हर घर आंगन योग ,वसुधैव कुटुम्बकम” के धेय वाक्य को लेकर विकास खण्ड स्तरीय भव्य योग शिविर का आयोजन नगर पंचायत छुरा के आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत छुरा के दिशा-निर्देश में पतंजलि योग संस्थान समिति के जिला प्रभारी यशवंत यादव के नेतृत्व में योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा, शंकर यदु, अर्जुन धनंजय सिन्हा व संतराम कंवर कुशल प्रशिक्षण में योग के विभिन्न आयामों उनके लाभ व हानि की जानकारी देते हुए गीत कविता चुटकुला सुनते सुनाते हस्ते हसाते तैय समय के लग भग 45 मिनट में सम्पन्न हुआ।

इस औसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकार जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल वर्मा आवास अधिकारी हर्षा वर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू नगर के समाज सेवी रौशन देवांगन मनोज पटेल शीतल ध्रुव सहित योग के जानकार नागरिकों ने एक साथ योग किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वसुधैव कुटुम्बकम के सिध्दांत पर मनाये जा रहे इस योग शिविर का यदि हम वास्तविक महत्व समझें और प्रति दिन योग करे तो हम अपने व अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को रोग मुक्त रख सकतें हैं, पतंजलि योगपीठ ने इस बात हो साबित कर के दिखाया है कि बड़े से बड़े लोग का निराकरण योग के माध्यम से सम्भव है इसी के साथ शिविर में सामिल समस्त शिविरार्थियों को योग दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित किया।