मंत्री कवासी लखमा ने बृजमोहन अग्रवाल को दी चुनौती, कहा- कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण को साबित करें, मैं दूंगा इस्तीफा…

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धर्मांतरण मुद्दे पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है. यदि हुआ है तो साबित करें. मैं इस्तीफा दूंगा और राजनीति छोड़ दूंगा. चुनौती स्वीकारें नहीं तो आप इस्तीफा दीजिए.

मंत्री कवासी लखमा स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने धर्मान्तरण के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक धर्मांतरण हुआ. चर्च बने. भाजपा के लोग केवल ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलते हैं.