गरियाबंद। मुखबिरी के सूचना के आधार पर इंदागांव देवभोग, सामान्य गरियाबंद वनमंडल गरियाबंद का झरने वनक्षेत्रों के पहाड़ी में गरमीभर ग्राम खलीगढ़ उड़ीसा के शिकारियों के द्वारा वन्यप्राणी सुअर तेन्दुआ का शिकार किया जाता है इसी के आधार पर एंटी पोचिंग की टीम के द्वारा मुखबिर की संख्या बढ़ाकर पता लगाया गया कि खालगढ़ उड़ीसा के शिकारी सिरा (पारेश्वर) ग्राम सहसखोल के केशरी के साथ दो चार दिन पहले एक जंगली सुअर का शिकार किया गया है।
गजानंद लाहे भवानीपाटना (उड़ीसा) एवं वरुण जैन उप निदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर दिनांक 24.06 2023 को धरमगढ़ परिक्षेत्र के खलीगढ़ में सिरा (पारेश्वर) एवं ढोला (बालसिंग) के घर सर्च वारंट जारी कर घर की तलाशी ली गई। टोला के घर से 12 नग जंगली सुअर का जबड़ा भरमार बन्दुक की गोली (छरी) गन पावडर मिला जिसे जप्त की गई।
सिरा के घर से भरमार बन्दुक जप्त किया गया इसी तरह आसपास के घर की तलाशी ली गई जिसमें से 6 नग भरमार बन्दुक जप्त किया गया एक आरोपी द्वितारी चलन व नरसिंग चलन को मौके से गिरफ्तार किया गया बाकी 04 आरोपी अभी भी फरार, इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग टीम के नोडल अधिकारी गोपाल सिंह कश्यप सहायक संचालक (उदंती) मैनपुर चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुडी) बफर, विजय खूटे, चक्रधर देवांगन, रोशन सोनकर, राहुल राजपूत, रामकृष्ण साहू, राकेश मारकण्डेय चुरामन घृतलहरे, ओम प्रकाश राव रोहित कुमार निषाद, अनुप जांगडे, ऋषि कुमार ध्रुव, फलेश्वर दिवान, भूपेन्द्र भेडिया सुर्यदेव जगतवशी गुंजा ध्रुव, रुपेन्द्र मरकाम, पुनील, लोखुलाल, देवीसिंग, जानकी बाई एवं कालाहांडी वन विभाग का योगदान रहा।