रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए. शाह आज ठाकरे परिसर में रुकेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठकें करेंगे.
छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सभा करने आ रहे हैं. वे राजधानी रायपुर में कई योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के साथ-साथ आगे चुनावी रणनीति के संबंध में वे नेताओं से चर्चा कर खाका तैयार करेंगे.
VIDEO | Union Home Minister Amit Shah reaches Raipur, Chhattisgarh, to hold meeting with BJP workers. Assembly elections are due in Chhattisgarh later this year. pic.twitter.com/k4xFIdGgZz
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2023