रायपुर. भूपेश मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर CM हाउस में मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने बंगले वापस लौटे.
सीएम हाउस में हुई चर्चा पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, मंत्रियों के साथ सीएम के साथ चाय पर चर्चा हुई है. विभागों में क्या फेरबदल हो रहा है, मुझे जनाकारी नहीं है. कृषि विभाग मिलने की चर्चा पर मंत्री ताम्रध्वज ने कहा, मुझे नहीं पता, अगर ऐसा है तो अच्छा है.
पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम की नाराजगी पर ताम्रध्वज साहू ने कहा, कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सब मिलकर चुनाव में काम करेंगे. विपक्ष की ओर से कसे जा रहे तंज पर उन्होंने कहा, विपक्ष की स्थिति बहुत ही बुरी है. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. सरकार को फर्क नहीं पड़ता.