रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव सहप्रभारी केंद्रीय मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया अब से कुछ देर पहले रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता शहर उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ आदि कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। मांडविया आज दिन भर ठाकरे परिसर में वरिष्ठ पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी दल तैयारियों में लग गए हैं। बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। बीजेपी 14 के आंकड़े को बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। यही वजह है कि यहां पिछले 1-2 महीने से केंद्रीय नेताओं का आनाजाना लगा हुआ है।