तखतपुर। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटा बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें बेटे की मौत हो गई, वहीं मां गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला का अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों खेत में काम के लिए गए हुए थे. इस दौरान आकाशी बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है. ये घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगोई में परिवार खेत में अरहर लगाने गया था. तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. युवक की मां भी गंभीर रूप से झुलस गई है. घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा भेज दिया है.