रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव अब चंद महीने ही बचे हैं. चुनाव को देखते हुए सियासी बिसात बिछना शुरू हो गई है. वहीं कांग्रेस चुनावी मोड ऑन करते हुए मंथन में जुट गई है. ऐसे में 2023 का चुनावी रण फतेह करने सीएम बघेल समेत कांग्रेस के आला नेता मंत्री ताम्रध्वज साहू के यहां रात्रि भोज में शामिल हुए. चुनाव क़रीब है और चुनाव में डिनर डिप्लोमेसी के अपने मायने हैं.
बता दें कि, 2023 की चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी तैयारी को पुख्ता करने मंत्री ताम्रध्वज साहू के यहां डिनर टेबल में कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच सत्ता वापसी के लिए चर्चा की. साथ चुनावी रणनीति भी बनाए जाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, जय सिंह अग्रवाल, डॉ. शिव कुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, विधायक धनेंद्र साहू, गुरु रुद्र कुमार, विधायक धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, चंदन यादव मौजूद रहे.