युवक ने सौतेली मां और भाई की तलवार से वार कर बेरहमी से कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर जिले के सरोरा इलाके में युवक ने अपनी सौतेली मां और भाई की तलवार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं हमले में सौतेली बहन भी गंभीर रूप से घायल है। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 10-11 बजे के बीच घटना घटी। आरोपी राजकुमार साहू की अपनी सौतेली मां और भाई-बहनों के बीच नहीं बनती थी और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार रात भी जब परिवार के लोग खाना खा रहे थे, तब सौतेली मां हेमिन साहू ने राजकुमार से कुछ काम करने को कहा। इस पर आरोपी गुस्सा हो गया और आक्रोशित होकर तलवार से मां हेमिन साहू और सौतेले भाई रोहन साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सौतेली मां हेमिन और रोहन साहू की मौके पर ही मौत हो गई।