दुर्ग। प्रदेश के दुर्ग जिले से एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसान मकान बनाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कर्ज ना चुका पाने के चलते उसने यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बोरी थाना क्षेत्र का है। जहां आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि मृतक ने घर बनाने के लिए कई लोगों से उधारी ले चुका था और कर्ज से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इस मामले को लेकर बोरी पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले में पुलिस मीडिया को बयान देगी।
आपको बता दें इससे पहले दुर्ग जिले के मातोरडीह के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद भी फसल बर्बाद हो गया था। जिसके बाद किसान ने मौत को गले लगा लिया। वहीं अब दुर्ग जिले में फिर एक किसान के मौत की खबर सामने आई है। पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है ।