शिक्षक से आनलाइन ठगी, आरोपी ने 6 हजार का झांसा देकर खाते से उड़ाए 56 हजार रूपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक शिक्षक आनलाइन ठगी का शिकार हो गया. अज्ञात ठग ने एटीएम में 6 हजार रुपए का फायदा होने का झांसा दिया. ठग ने चालाकी से एटीएम का नंबर और ओटीटी पूछ लिया और खाते से 56 हजार 6 सौ रुपए निकाल लिया. कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सदर बाजार इलाके में रहने वाले उमाशंकर व्यास एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. 9 अक्टूबर को एक अज्ञात मोबाइल धारक ने फोनकर एटीएम में 6 हजार रुपए का फायदा होने की बात कही फिर इसके बाद पीड़ित से एटीएम का नंबर और ओटीपी पूछकर उसके एसबीआई के खाते से 56600 रुपए उड़ा दिए. खाते से पैसे पार होने के बाद पीड़ित उमाशंकर व्यास ने इसकी जानकारी बैंक में दी. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्जकर जांच की जा रही है.