किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. पतंजलि योग समिति जिला इकाई द्वारा आयुर्वेद शिरोमणी वर्तमान युग के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को सभी कार्यकर्ता जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया।
इसी उपलक्ष्य में भारत स्वाभिमान न्यास महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत ,किसान सेवा समिति,सोशल मीडिया के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा औषधी पौधा का रोपण व वितरण कर जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। जिसमे युवा भारत जिला प्रभारी योगाचार्य मिथलेश सिन्हा, सोशल मीडिया जिला प्रभारी अर्जुनधंजय सिन्हा, किसान सेवा समिति सहजिला प्रभारी शीतल ध्रुव ने छुरा नगर में औषधी पौधो का वितरण किया।
बेल्टुकरी में युवा भारत सह राज्य प्रभारी भानुप्रताप साहू, गरियाबंद में महिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मिलेश्वरी साहू, महामंत्री बिंदु सिन्हा, धर्मेंद्र साहू आदि ने भी इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण व आयुर्वेद के प्रति जनजागृति जाने वैदिक संस्कृति का आचरण संवर्धन करने का निवेदन किया गया।