शासन की योजनाओं के लाभ ग्रामीणों को मिले इस दिशा में शिविर का किया गया आयोजन
मैनपुर। मैनपुर मुख्यालय के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम के मार्ग निर्देशन पर तथा प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास के परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के मार्ग निर्देशन पर संस्था के जिला समन्वयक के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार करते हुए पात्र धारियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य क्षेत्र के गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज पंचायत भवन भूतबेड़ा मे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भूतबेडा के आश्रित ग्राम भूतबेड़ा, भालूपानी, मोंगराडीह,मोतीपानी, भीममाटीकरा, तेन्दूछापर के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर राशन कार्ड केवाईसी, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने,घटाने,आयुष्मान कार्ड,पेन कार्ड,पेंशन के लिए पात्र हितग्राहियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर में अपना काम कराया गया ऐसे आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हर पखवाड़े में ऐसा आयोजन करने के लिए कहा गया।
प्रेस विज्ञप्ति में ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम ने कहा कि शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार करते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इस दिशा में हमारा ग्राम पंचायत के टीम सतत प्रयत्नशील है।
ज्ञात हो कि सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत भूतबेडा़ से ब्लाक मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण चाह करके भी ग्रामीण अपने कार्यों के लिए समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।
जिसके कारण छोटे से छोटे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाने के कारण ग्रामीण परिवार को शासन के योजनाओ का लाभ लेने के लिए वंचित होना पड़ता है। शिविर में विशेष रूप से ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम, उपसरपंच नंदलाल नागेश, सचिव कुलदीप मरकाम, परियोजना से जिला समन्वयक पूरन मेश्राम, रोजगार सहायक चंदन मरकाम, फूलचंद मरकाम, टीकम मरकाम, कार्तिक राम नेताम,टिकेश नागेश, मोती राम नेताम, मालेश्वर मरकाम, निरंजन यादव, बुधराम यादव, चुमेश्वर नेताम, सभी मेट साथी सहित ग्रामीण जन शामिल रहे।