रायपुर। रायपुर में नकली कट्टा, पिस्टल और तलवार लहराने वालों का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। मामले में 5 नाबालिगों समेत 13 को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले रायपुर के ईदगाह भाठा से जुलूस निकाला गया था। जिसमें हथियार लहरा कर शक्ति प्रदर्शन की गई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। जिसमें शेख फैजल, मोहम्मद इलियास, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज, शेख सोहेल, शेख जुबैर और 5 नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 8 तलवार, 3 चाकू और 2 पिस्टल नुमा लाइटर जब्त किया गया है।
शहर के मुख्य मार्ग से होकर निकला था जुलूस
जुलूस ईदगाह भाठा से होते हुए लाखे नगर से आमापारा जाने वाली रोड पर निकला था। आसपास मौजूद कुछ युवकों ने हथियार लेकर नाचते लड़कों का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल किया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
जुलूस में तलवार और पिस्टल नुमा हथियारों के साथ डांस करने का विडियो हुआ था वायरल। 08 आरोपियों तथा 05 नाबालिग सहित कुल 13 को आर्म्स एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार। 08 नग तलवार, 03 नग चाकूनुमा हथियार एवं 02 नग पिस्टलनुमा लाईटर किया गया जप्त
सभी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 25,… pic.twitter.com/jTX1sNt75r— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) August 27, 2023