अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने भगवान शिव की आराधना के साथ किया अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती कर भगवान का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान एक्टर भगवा वस्त्र पहन कर भक्ति में डूबे हुए नजर आए.
सोशल मीडिया में अक्षय कुमार की मंदिर के अंदर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. एक्टर भक्ति में रमे हुए नजर आए. उन्होंने भगवा कलर की धोती पहनी हुई थी. महाकाल मंदिर पहुंचकर उन्होंने तड़के भस्म आरती की. इसके साथ ही उन्होंने नदी के पास बैठकर भगवान से देश की उन्नति के लिए प्रार्थना भी की. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ उनके बेटे आरव, भांजी सिमर और उनकी बहन अलका हीरानंदानी व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी मौजूद थे.
आने वाली फिल्म की सफलता के लिए लगाई अर्जी
जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की सफलता के लिए भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की. अक्षय ने कहा की जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है की साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाए. उन्होंने कहा की मैंने देश की सफलता और समृद्धि चाहता हूं जिससे सभी का हित होगा.