छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेशके छिंदवाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन अधिकांश यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। बस भी पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि चलती बस का एक टायर अचानक फट गया जिससे ये हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि ये बस छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिए निकली थी तभी रास्ते में दुर्घटना घट गई। बस में आग लगते ही चीख पुकार मच गई, यात्री घबरा उठे। धुआं और आग की लपटें जैसे ही दिखाई दी सभी घबरा उठे। संयोगवश इतने बड़े हादसे के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई। बस के सभी यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षित उतार लिया गया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बस के सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि यात्री बस छिंदवाड़ा से बस कुछ किमी आगे चली थी कि चौरई चांद बाईपास के समीप बस का टायर फट गया। रोड पर सरपट दौड़ रही बस का टायर तेज आवाज के साथ फटा। इतना ही नहीं, इसी के साथ बस में आग भी लग गई। वक्त पर बस से नीचे उतर जाने से यात्री तो सुरक्षित रहे पर ज्यादातर यात्रियों का सामान जल गया। इधर बस भी धू धूकर जल गई। यह बस एसएमटी ट्रेवल्स की है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी ।