रायपुर. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में आज असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा शामिल होंगे. सीएम शर्मा मंगलवार सुबह 10ः30 बजे हवाई जहाज से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सुरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा भटगांव से नवागढ़, जिला बेमेतरा जाएंगे. वहां भी आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे और भाजपा कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे. बुधवार सुबह रायपुर से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे.