किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. युवाओं में बढ़ते फिटनेस के रुझान को देखते हुए छुरा के मिनी स्टेडियम के समीप नगर पंचायत छुरा के माध्यम से शासकीय स्तर पर अत्याधुनिक जीम का निर्माण कार्य सम्पन्न कर आज लोकार्पण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध है जहां दो मंजिला व्यायाम कक्ष का निर्माण कराया गया है व्याम शाला का प्रथम भाग पुरुष वर्ग तथा द्वितीय भाग महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, एवम प्रसाधन तथा चेंजिंग रूम की भी पृथक पृथक व्यवस्था है।
व्यायाम शाला में पैक डेक, स्मिथ मसीन, क्रास ओवर पुलिंग, लेग प्रेस ,एसिटेट चिनअप पुल अप मशीन ,बेंच प्रेस, व्वाइब्रेटर, बायसिकल , इलिपटिएक मशीन जो सारे ओलंपिक लेवल के हैं।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकर उपाध्यक्ष रिंकू सचदेवासभापति भोले शंकर जायसवाल, रजनी लहरे थानसिंह निषाद, ऋतुराज शाह, पार्षद मीना चंद्राकर,चित्ररेखा ध्रुव, देवमती साहू, सलीम खान,अशोक दीक्षित, यशपेंद्र शाह, पंचराम टंडन, हरीश यादव, भारती सोनी, एल्डर मेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, संदीप सोनी, सांसद प्रतिनिधि हेमंत कंसारी, पूर्व पार्षद दुलम बाई ध्रुव, रमेश शर्मा,ठेकेदार शैलेंद्र दीक्षित, कंगालू राम सिन्हा, मनीष सारडा,समाज सेवी शीतल ध्रुव,रामाधार यादव, विरेंद्र ठाकुर, नामेश साहू, कमलेश्वर सिन्हा,जितेंद्र पाटकर, नरेश ध्रुव, मिथलेश सिन्हा, मनोज दुबे, धनेश्वर नाग, परमेश्वर सिन्हा, रूपेश्वर कंवर, रजत ध्रुव, दानेश्वर निर्मलकर, दीपक साहू, एवम बड़ी संख्या में नगर वासी तथा बच्चे उपस्थित थे।