रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री अमरजीत ने किया स्वागत, बिलासपुर के लिए हुए रवाना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मंत्री अमरजीत भगत, मेयर ऐजाज ढेबर और मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पीएम मोदी की अगवानी की. जिसके बाद पीएम चॉपर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए. यहां वे साइंस कॉलेज मैदान में बने हेलीपेड पर उतरेंगे. वहां से सभा स्थल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई थी, जो सभी 90 विधानसभाओं में पहुंची. इन दोनों यात्रा का समापन आज पीएम मोदी करेंगे. सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील किया गया है. इस मार्ग पर सुबह 10 बजे से छह घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

विधानसभा चुनाव के लिहाज से बिलासपुर संभाग की 25 सीटों पर भाजपा की इस इवेंट के जरिये नजर होगी. सभा के बाद पीएम दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रवाना होंगे. सभास्थल पर सुरक्षा के लिहाज से एडीजी, आईजी, डीआईजी और 10 आईपीएस सहित एएसपी और डीएसपी समेत 1200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

Chhattisgarh Crimes