गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे छुरा थाने

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. मामला छुरा विकासखंड के दुल्ला का है जहां अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों ग्रामीण आवेदन सौंपने थाना छुरा पहुंचे हुए थे।जहां ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब पिछले कई दिनों से बेचा जाता है। जिसके गिरफ्त में गांव के युवा एवं छोटे बच्चे आ रहे जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है ग्राम स्तर पर समझाइश करने पर गांव वालों को धौंस दिखाते हुए अवैध शराब बिक्री लगातार उनके द्वारा की जा रही है।

Chhattisgarh Crimes

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार थाने में आवेदन देकर अवगत कराया गया लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है,जिसके चलते उसके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध शराब बिक्री करने वाले के ऊपर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए कहते हुए सैकड़ों लोग थाने में डटे रहे और कार्यवाही नहीं होने से ग्रामवासी अगली बार एसपी और कलेक्टर के पास इस समस्या को लेकर पहुंचने की बात कही।

लेकिन छुरा थाना प्रभारी के द्वारा समझाइश देते हुए आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की शिकायत में त्वरित कार्यवाही की जाएगी, तब कहीं ग्रामीण जाकर शांत हुए।

Chhattisgarh Crimes