बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रहा सुपर गर्ल्स प्रतियोगित

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा . बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर जोन स्तरीय सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता सांस्कृतिक भवन छुरा में धूमधाम से आयोजित किया गया। विविध विषयों पर सात विधाओं में बालिकाओं ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा, प्राचार्यद्व्य एन.सी. साहू, के.के. साहू, वरिष्ठ प्रधानपाठक अश्वनी कौशल, एम.एल. साहू, समन्वयकगण खोरबाहरा निषाद, मनहरण लाल यादव, विनोद चंद्राकर, शंकर लाल यदु द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर अक्षत पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। मीना यादव द्वारा सरस्वती वंदना एवं श्यामा नेताम द्वारा राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंदूलाल साहू ने बच्चों को साहित्यिक गतिविधियों द्वारा आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। शिक्षा में सफ़लता के मूल मंत्र भी दिए।

मुख्य अतिथि के आसंदी से के.आर. सिन्हा ने कहा कि बेटियां घर परिवार की लाडली होती है। पढ़ाई के साथ-साथ सभी कामों में अपने मां का हाथ बटाती है। वे हर तरह की कलाओं से निपूण होती है। प्राचार्य एन.सी. साहू ने कहा कि पहली से 12वीं तक के बालिकाओं के साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतिभा को अवसर देने का यह उत्तम मंच है। प्राचार्य के.के. साहू ने कहा की बालिकाएं कला, संस्कृति, परंपरा, अनुशासन से समृद्ध होती हैं। ऐसे आयोजनों से उनके बहुमुखी प्रतिभा को अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतवाले, बीआरसी महेश राम साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक राजेंद्र शर्मा, संवाददाता परमेश्वर राजपूत, चंद्रहास निषाद, मनोज गोस्वामी उपस्थित हुए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रस्तुति के लिए बधाई दिया। संचालन करते हुए शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक तीनों स्तर पर अलग-अलग विधाओं नृत्य, गायन, चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद, वाद्य यंत्र, कविता पाठ में कलात्मक स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सभी वर्गों में उत्कृष्ट बालिका सुपर गर्ल्स की खिताब से नवाजी जाएगी। बालिकाओं ने सुसज्जित वेशभूषा में पारंपरिक गीतों पर नृत्य एवं गायन की सुमधुर प्रस्तुति दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला, भाषण, वाद विवाद, कविता पाठ किया। बालिकाओं ने वाद्य यंत्रों पर मधुर थाप से मंच को ऊंचाई प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त बालिका को सुपर गर्ल्स तारिका पट्टिका, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं कलर पेंसिल सेट प्रदान किया गया। उपस्थित सभी बालिकाओं, पालकों, शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। आभार प्रदर्शन समन्वयक शंकर लाल यदु ने किया।कार्यक्रम में शिक्षक होरीलाल कुर्रे, सुदामा प्रसाद लोधी, फलेंद्र ठाकुर, रोहित नेताम, करुणा वर्मा, सीमा सिंग, सालिक साहू, संजय वर्मा, ममता यदु, हेमलता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं बालिकाओं ने सहभागिता दी।