दिल्ली सरकार ने विभागों में किया बड़ा उलटफेर, आतिशी को जल और सौरभ को पर्यटन विभाग का जिम्मा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया है. सौरभ भारद्वाज से जल मंत्री का कार्यभार वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी नंबर दो की हैसियत रखने वाली आतिशी को दे दी गई है.

आतिशी के पास मौजूद पर्यटन विभाग, कला, संस्कृति और भाषा विभाग को सौरभ भारद्वाज को दे दिया गया है. अब भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, उद्योग विभाग के अलावा शहरी विकास, पर्यटन और कला संस्कृति विभाग बचे हैं. सूत्रों की मानें तो सरकार की तरफ से कैबिनेट में बदलाव का प्रस्ताव एलजी को भेज दिया गया है, एलजी ने इसे मंजूरी भी दे दी है, जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा जल बोर्ड बताया जा रहा है कि जल बोर्ड आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. बोर्ड की आरओ प्लांट लगाने जैसी अहम योजना आगे नहीं बढ़ पा रही थीं. दिल्ली में ट्यूबवेल लगाने, एसटीपी का अपग्रेडेशन से लेकर फ्लो मीटर लगाने की सभी योजनाएं तय समय से पीछे चल रही हैं.