
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणा पत्र का लांचिंग डेट फाइनल हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। सत्ता में वापसी के लिए पार्टी इस बार बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय के अनुसार पार्टी का घोषणा पत्र कल (3 नवंबर) जारी होगा। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह रायपुर आ रहे हैं। यहां प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शाह घोषणा पत्र लांच करेंगे। इस कार्यक्रम में शाह के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें कि 15 साल तक प्रदेश में राज करने के बाद 5 साल पहले छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हुई भाजपा वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। ऐसे में पार्टी का घोषणा पत्र भी खास होने की उम्मीद की जा रही है। जानकार कर रहे हैं कि जिस तरह पार्टी ने इस बार टिकट वितरण में अपने पुराने मापदंडों को किनारे कर दिया उसी तरह घोषणा पत्र में भी भाजपा कुछ चौकाने वाली घोषणाएं कर सकती है।