जेपी नड्‌डा ने कहा- सत्ता के लिए कांग्रेस सट्टा लगाने लगी, बीजेपी सरकार आते ही सब पर होगा एक्शन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बिलासपुर के मस्तूरी और पेंड्रा में जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में कहा कि यहां मैंने एक नारा सुना- अब न सहिबो, बदलकर रहिबो। ये इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा, अनाचार होगा, अत्याचार होगा।

वहीं मस्तूरी में उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए हैं। यहां तक की सत्ता पाने के लिए सट्टा भी लगाने लग गए। घोटाले के लिए गौठान और गोबर को भी नहीं छोड़ा गया। लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही इन सब घोटालों पर एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया है। इसे हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। इससे पहले नड्‌डा ने अपने भाषण की शुरुआत वीर गुंडरदेही की धरती को नमन करने से की। वहीं माइक के ठीक से काम नहीं करने पर तंज किया कि इसे कहीं भूपेश बघेल की बीमारी तो नहीं लग गई। बीजेपी दिन रात आपकी सेवा करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ कांग्रेस आपको लूटने के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी का मतलब भ्रष्टाचार, धोखा, अपराध, छलावा और कांग्रेस पार्टी का मतबल है समाज को विनाश की ओर ले जाना। बीजेपी का मतलब है विकास, आपकी तरक्की और बीजेपी का मतलब है देश को आगे ले जाना।

एक तरफ लूट है, धोखा है फरेब है। एक तरफ विकास है, तरक्की है, देश का विकास है। इन बेईमानों को, छलावे वालों से मैं पूछता हूं स्व-सहायता समूह का कर्ज माफ हुआ क्या? अगर माफ हुआ तो फिर से कांग्रेस ने यह वादा क्यों किया? यह छलावा और धोखा है। अब कांग्रेस कह रही है बिजली बिल पूरा माफ करेंगे, इसका मतलब है वो पूरा साफ करेंगे।