
रायपुर। रायपुर जिले में तेज रफ्तार बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी के ऊपर बैठकर घूमती दिखी। कपल पूरी तरह मस्ती के मूड में थे। दोनों इसी तरह कोलकाता-नागपुर नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान आसपास से कई और गाड़ियां भी गुजरती रही। अब पुलिस ने इस मामले में 4000 रुपए का चालान काटा है।
दरअसल, ये वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक ब्लैक रंग की गाड़ी में युवक-युवती बैठे हुए है। दोनों तेलीबांधा चौक से नेशनल हाइवे में ललित महल होटल के आसपास पहुंचे थे। तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बाइक राइड में युवक-युवती दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। चलती बाइक पर कपल आपस में इतने मशगूल थे कि इन्हें बाजू से गुजर रहे भारी वाहनों से जरा सा भी भय नहीं लग रहा था। ऐसे में थोड़ी सी भी चूक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ऐसी जानलेवा हरकतों को लेकर रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने आला अफसरों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। इसके बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर ऐसे कई लापरवाह दोपहिया चालकों पर कड़े एक्शन लिए गए है। लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं।
गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023