मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर पथराव

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। प्रदेश के नवागढ़ ब्लॉक के झील गाँव के पास छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नवागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर जमकर पथराव किया गया है। हालाँकि इस हमले में गुरु रूद्र कुमार पूरी तरह सुरक्षित है और अपनी टीम के साथ मौजूद है। इस पत्थरबाजी में उनके काफिले में शामिल एक स्कार्पिओ वाहन के शीशे टूट गए है। पथराव करने वाले कौन थे और उनका क्या मकसद था यह मालूम नहीं चल सका है। वही अब उम्मीदवार के समर्थको ने थाने का भी घेराव कर दिया।