बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को सीएम भूपेश ने बताया प्रायोजित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के झुमका-झटका करने के बाद राजनीति में तनाव बढ़ गया। कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा किया। वहीं, बृजमोहन अग्रवाल द्वारा की गई आलोचना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है।

सीएम भूपेश ने कहा, ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुपे हैं.” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमला प्रायोजित है।