शेयर बाजार में ‘हैप्पी दिवाली’, सेंसेक्स 355 अंक उछलकर हुआ बंद, निफ्टी 19525 के पार

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। ऐसे में बाजार आज शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ। सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही।

निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा,

कोल इंडिया समेत निफ्टी-50 के 43 शेयरों में तेजी रही

कोल इंडिया, UPL, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, विप्रो और NTPC समेत निफ्टी-50 के 43 शेयरों में तेजी रही। वहीं ब्रिटानिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिनसर्व, LTI माइंडट्री और BPCL समेत निफ्टी के 7 शेयरों में गिरावट रही।

NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में रही तेजी

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी समेत सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली।

मुहूर्त ट्रेडिंग को माना जाता है शुभ

हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है। इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।