क्षेत्र में 2014 से निःशुल्क योग की सेवा दे रहे हैं योगाचार्य मिथलेश सिन्हा

Chhattisgarh Crimes

छुरा. क्षेत्र में 2014 निःशुल्क योग की सेवा दे रहे हैं योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा। योगाचार्य मिथलेश सिन्हा आयुष मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ योग आयोग, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, विद्या भारती शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित हैं तथा योग में एमए कर योगाचार्य की भी डिग्री प्राप्त किए हैं।

Chhattisgarh Crimes

उनके द्वारा क्षेत्र में योग शिविरों के माध्यम से शुरुवात की जिसमें योग से निरोग भारत, स्वच्छ भारत,समृद्ध समाज, संस्कारित युवा, नशा मुक्ति, अंध श्रद्धा निर्मूलन तथा कुरीति दूर भागने का प्रचार किया नगर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों,पुलिस कैंप, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में अपनी योग की सेवा प्रदान की जिसमें योगाचार्य ने योगासन ,प्राणायाम के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली, एक्यूप्रेसर, प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलू जड़ी बूटियों की एवम नैतिक शिक्षा आदि का ज्ञान देते थे। क्षेत्र में घूम घूम कर शिविर लेने के पश्चात सर्व प्रथम गायत्री मंदिर के प्रांगण से उन्होंने नियमित योग कक्षा की शुरुआत अक्टूबर 2015 में की साथ ही उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण, मिनी स्टेडियम, आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में योग कक्षा का संचालन किया। वर्तमान में उनकी योग कक्षा निरंतर नगर के मानस मंदिर प्रांगण में प्रातः छः बजे से सात बजे तक संचालित हो रही है। कोरोना काल में भी कक्षा संचालन ऑनलाइन माध्यम से “जारी रहा। अब तक लगभग साठ हजार से अधिक लोगों को योग करा चुके हैं।

Chhattisgarh Crimes

उनके इस निःशुल्क सेवा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए एक से दो घंटा प्रतिदिन देता हूं फिर दिन भर हमे अपने जीवकोपार्जन के लिए काम तो करना ही है।

योग से मिल रहा लोगों को लाभ

योग से लाभान्वित होने वाले रावनाभाठा निवासी शिक्षक सोनूराम यादव ने बताया कि उन्हें पैनिक डिसॉर्डर नामक बीमारी थी जिसके लिए उन्होंने मिथलेश सिन्हा की योग कक्षा में जाकर योग किया, जिससे उन्हें घबराहट, तथा बेवजह डर की समस्या से छुटकारा मिला। उन्होंने बताया कि मुझे घुटनों में बहुत ज्यादा दर्द रहता था बगैर मालिश के मैं सो नहीं पाता था। मिथलेश आचार्य के द्वारा कराए गए सूक्ष्म व्यायाम के द्वारा मुझे घुटनों के दर्द से छुटकारा मिला। नियमित प्राणायाम बीपी की समस्या से भी बहुत राहत मिली। ग्राम फिंगेश्वरी निवासी ग्राम जामली के शिक्षक देवकुमार नागवंशी ने भी योग के माध्यम से अपनी बीमारी की समस्या से छुटकारा मिलने की बात बताई, एक्यूप्रेसर के माध्यम से योगाचार्य ने छुरा के नूतन सिंह ठाकुर का कमर दर्द , करुणा वर्मा का सिरदर्द के साथ कई लोगों को विभिन्न फायदे हुए हैं। गौरतलब है कि योगाचार्य मिथलेश सिन्हा की इस योग सेवा के लिए उन्हें दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ तथा प्राणीय छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज एवम परिक्षेत्र छुरा द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।