अवाम ए हिन्द ने खीर, पूड़ी, फल और मास्क वितरित कर मनाया प्रकाश पर्व

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सत्य, अहिंसा और भाईचारा का संदेश देने वाले सतगुरू नानक जी की जयंती के पावन पर्व पर राजधानी की प्रमुख सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने 30 नवम्बर को स्थानीय रामनगर क्षेत्र में मासूम बच्चों, कामगार महिलाओं, पुरुषों तथा राहगीरों को पूड़ी, खीर तथा मौसमी फलों एवं मास्क का वितरण कर प्रकाश पर्व मनाया गया।

Chhattisgarh Crimes

संस्था नियमित रूप से प्रत्येक धार्मिक अवसर पर, महापुरुषों की स्मृति में यह पुनीत कार्य करते चली आ रही है। आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्य पँडित अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, राशिद बिलाल, बलराम कश्यप, दिव्यांश शर्मा, प्रीति जैन, अनिला शर्मा, नंदा रामटेके, लक्ष्मी तिवारी, सुजाता भेलावे, ममता ढीढ़ी, प्रतिमा गजभिये, फराज खान, रीता चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।

Chhattisgarh Crimes