खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तराजू-बांट की पूजा कर शुरू की धान खरीदी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 1 दिसंबर यानी आज बड़ा दिन है. प्रदेश के सभी मंडियों में किसानों से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे लेकर किसानों के चेहरे में संतुष्टि की चमक भी दिखाई दी और वे उत्साहित भी हैं. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज रायपुर के कुम्हारी स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने धान के साथ-साथ तराजू-बांट की पूजा कर खरीद प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने किसानों को उत्साहित देख अपनी खुशी भी जाहिर की.

उन्होंने कहा, आज का दिन किसानों के लिए बेहद खास है. धान खरीदी की शुरूआत होने से किसानों में बेहद खुशी है. इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. इसके अलावा शासन और कांग्रेस संगठन स्तर पर निगरानी समिति बनाई गई है, जो अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेंगी.

आपके बता दें कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी के लिए 2305 केंद्र बनाए गए हैं. इसकी पूरी निगरानी राजधानी रायपुर से होगी. पिछले बार की तुलना में इस बार 2 लाख 45 हजार ज्यादा किसानों ने पंजियन कराया है. वहीं सरकार ने इस बार किसानों से 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही किसानों तो असुविधा न हो इसके लिए खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.