भूपेश बघेल को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है कांग्रेस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कौन होगा पार्टी का मुख्या? नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस के कई नाम सामने आ रहे हैं।

इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नाम भी चर्चा हो सकती है। इनके अलावा आदिवासी नेताओं में कवासी लखमा की भी दावेदारी हो सकती है। वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ है।