राम मंदिर से आए हुए अक्षत कलश का वितरण प्रारंभ

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद में अयोध्या धाम में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है जैसा कि अयोध्या के राम मंदिर समिति के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य पूजित अक्षत ,राम मंदिर का छायाचित्र और प्रपत्र का प्रत्येक सनातनी को वितरण करना है इसी परिपेक्ष्य में आज महासमुंद के खंड में राधे श्याम सोनी के नेतृत्व में नगर में एफ सी आई गोदाम के पास विक्रम ठाकुर,रमन टोला में घना साहू और सुभाष साहू हाउसिंग बोर्ड में कुम्भज चंद्राकर गदाधर पंडा के नेतृत्व में राममय भक्ति गीतों के साथ वितरण किया गया।

वितरण कार्यक्रम के दौरान पत्रक और अक्षत का जगह जगह नारियल पुष्प और आरती करके स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता ढोलक मंजीरा और खरताल लेकर निरंतर 3से 4 घंटे भजन गाकर घर घर संपर्क किए पीछे पीछे मातृशक्ति पत्रक का वितरण करती रही।

पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जैनेंद्र चंद्राकर,धर्मेंद्र डडसेना,अनूप बाजपाई,राजेंद्र साहू,राकेश यादव,साहूजी,गदाधर पांडा कमलेश पटेल समीर समद्दार, डा यशवंत चंद्राकर बंटू तारक साथ ही मातृशक्ति आरती तिबूदे, जया दुबे,विनीता पटेल,पुष्पांजलि साहू,पुष्प सोनी,सोनल तिवारी,रोशनी साहू,जानकी साहू,राजकुमारी साहू,द्रोपति साहू,शिवकुमारी यादव,रूपाली यादव, झामिन साहू सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे अभियान में नगर प्रभारी द्वय धर्मेंद्र डडसेना सम्मिलित रहे तथा महेश मक्कड़ लगातार कार्यक्रम की प्रगति के लिए प्रयासरत रहे।