आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप 

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। शराब की अवैध बिक्री के विरुद्ध संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग की टीम ने ग्राहक भेजकर अवैध आंग्रेजी शराब बिक्री का ठिकाना ढूंढा। जैसे ही आरोपित ने शराब की पेटी निकाली वैसे ही सादे वेश में आबकारी विभाग के कर्मचारी वहां पहुंच गए। मध्यप्रदेश में शराब ठेका संचालित करने वाले ठेकेदार द्वारा उक्त शराब की आपूर्ति आरोपित के यहां उपलब्ध कराई गई थी। आरोपित के कब्जे से मध्यप्रदेश की 33 पेटी गोवा ब्रांड की शराब जब्त की गई है। संभागीय आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लखनपुर के तुनगुरी निवासी सीगन पैंकरा के घर मध्य प्रदेश की भारी मात्रा में शराब उतरी है।

बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपने घर में शराब नहीं रखा था। ऐसे में एक ग्राहक तैयार किया गया। ग्राहक के माध्यम से आरोपित के शराब छिपाने के स्थल का पता लगाया गया। जैसे ही सीगन अपने घर के पीछे सुनसान में बने एक कमरे से शराब की पेटी ग्राहक को देने के लिए निकालने लगा तभी सादे वेश में आबकारी कर्मचारी वहां तक पहुंचने का प्रयास करने लगे। इसका आभास शायद आरोपित को हो गया था। कार्रवाई के दौरान आरोपित सीगन चकमा देकर भागने लगा। उसे जंगल में काफी दूर तक दौड़ाया गया परंतु पकड़ा नहीं जा सका। फरार आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।आरोपित के पास इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब को मध्य प्रदेश के ठेकेदार का होना बताया जा रहा है उस ठेकेदार की भी पतासाजी की जा रही है।