मारपीट केस में बजरंग दल का प्रदर्शन; थाने के सामने सड़क जाम कर पढ़ी हनुमान चालीसा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह थाना का सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने घेराव किया। एक समुदाय के युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद यह प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस इस केस में पक्षपात कर रही है और जानबूझकर आरोपियों पर हल्की धाराएं लगाई गई।

प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर थाने के सामने ही बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। उन्होंने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया है। जिससे आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई नहीं होने पर रायपुर बंद कराने की भी चेतावनी दी गई।

दरअसल प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 26 जनवरी को संतोष जैन के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की गई है। जिस वजह से कोर्ट ने उन्हें बेल में रिहा कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से मांग की है कि अपराध के अनुरूप गंभीर धाराओं पर अपराधियों को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

इस प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह गंभीर मामलों में लीपा-पोती नहीं होना चाहिए। हम प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे रहे हैं वो अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करें, नहीं तो रायपुर बंद किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

पीड़ित संतोष जैन ने 26 जनवरी को खम्हारडीह थाने में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात करीब पौने 12 बजे अवंति विहार मेन रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान ओवर स्पीड में कार चलाए जाने की बात को लेकर दो युवकों से बहसबाजी हो गई। इसके बाद संतोष अपने घर वापस आ गए। पीछे-पीछे दोनों युवक अतीब बाउला और अनस बाउला भी अपने दोस्तों के साथ उनके घर तक पहुंच गए।

दोनों युवकों ने विरासत सोसाइटी के बाहर पहुंचकर जमकर गाली गलौज शुरू कर दी। वह संतोष जैन और उनके परिवार को पीटने के लिए खोजने लगे। इस दौरान उन्होंने घर के सामने रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। साथ ही घर के खिड़कियों पर पत्थर मार कर ग्लास तोड़ दिया और दरवाजा पीटने लगे।

जब संतोष जैन ने घर से निकलकर उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक युवक ने कार के जैक संतोष के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। मारपीट के दौरान शोर शराबा सुनकर कॉलोनी वाले भी मौके पर जमा हो गए।

पूरा मामला खम्हारडीह थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने संतोष जैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी शिकायत पर संतोष जैन पर भी केस दर्ज किया है। मामले में कॉलोनी वालों ने भी थाने में शिकायत देकर हंगामा कर रहे युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों के ऊपर प्रारंभिक सूचना में मिली जानकारी के मुताबिक कानूनी धाराएं लगाई गई है। पुलिस इस मामले में पीड़ित पक्ष से बातचीत करके मामले में फिर एक बार बारीकी से जांच करेगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों को एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने आश्वासन दिया है कि वे खुद पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच करेंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।