पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ पक्की सड़क किनारे का गांव तौरेंगा जहां पर हाल ही में नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को मिले इस दिशा में पानी टंकी से पाइपलाइन कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है जहां से गंदा पानी निकल रहा है जो पीने योग्य है ही नहीं जिसके कारण मोहल्ले वासियों को मजबूरी में कुआं के पानी पीने मजबूर हो रहे हैं।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि ढाई महीना पहले वन बैरियर बजरंग चौक में पहले से ही खराब हैंडपंप बोरिंग जिस पानी का उपयोग कोई नहीं करते थे वहीं से कनेक्शन लेकर पानी टंकी के माध्यम से 50 से 60 घरों में शुध्द पेयजल पहुंँचाने का उद्देश्य संबंधित विभाग के द्वारा पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया खराब बोरिंग जिसका पानी गंदा एवं लाल निकल रहा था वही से कनेक्शन लेने के कारण गंदा पानी निकल रहा है इसकी जानकारी हम लोगों ने पूर्व में बताए थे लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ज्ञात हो कि हर घर नल योजना के उद्देश्य से देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का स्वच्छ पानी भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक पहुंँचाने का लक्ष्य रखा गया है।जिससे देश के किसी भी नागरिक को पीने के पानी के लिए कहीं भी दूर जाने का आवश्यकता नहीं होगी।
मोहल्ले के सुरती राम यादव, जीतू राम, केसु राम,चमरू राम, मनबोध कश्यप, कवल कश्यप, खिरधर कश्यप ने जिला के कलेक्टर से नल जल कनेक्शन में आ रही गंदा पानी समस्या पर समाधान करने की माँग किये है।