नारी सशक्तिकरण वर्ष; तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 10 से तैयारी हुई तेज

जहां पुंसवन,मुंडन, नामकरण, दीक्षा, यज्ञोपवीत, विद्यारंभ एवं सभी प्रकार के संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे जिनके लिए समिति के पास नाम पंजीजन कराने की अपील समस्त गायत्री परिवार ने किया है

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ मैनपुर में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं वेद माता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जहां व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण,समाज निर्माण के महान उद्देश्यों को लेकर गायत्री महायज्ञ आयोजित है।गायत्री महायज्ञ में धर्म प्रेमी भाइयों बहनों एवं माताओ को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर परिवार में सुख शांति व पुण्य लाभ अर्जित करने का समस्त गायत्री परिवार ने आह्वान किया है।

सभी प्रकार के संस्कार निशुल्क होगी समिति के पास नाम पंजीयन कराने के लिए जगदीश राजपूत धवलपुर मोबाईल नंबर 9303602591,सवितानंद साहू मैनपुर 8839525898,देवकी तीरधारी मैनपुर7974780025, बृजलाल ध्रुव ठेमली 9691015192,मोहित द्विवेदी मैनपुर9893382801गोविंद पटेल मैनपुर9340476481 नरेश सिंन्हा मैनपुर 7974667899 से संपर्क स्थापित करते हुए पंजीयन कराने अपील किए हैं।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन व तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस वृहद महायज्ञ को सफल बनाने की तैयारी तेज हो गई।