ईश्वर भक्ति के लिए कर्म ही प्रधान है 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। नारी सशक्तिकरण राष्ट्र जागरण 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं वेद माता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम मैनपुर वन विभाग परिसर में चल रहा है।

Chhattisgarh Crimes

तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासी मैनपुर एवं गायत्री परिवार के द्वारा किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण के महान उद्देश्यों को लेकर किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन यज्ञ की शुरुआत में मंगल जल कलश यात्रा के साथ 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया जिसकी तैयारियां में पूरे गायत्री परिवार ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे मैनपुर नगर को साफ सफाई कर नगर के चारों तरफ साफ सफाई स्वच्छता अभियान चलाया।

Chhattisgarh Crimes

और मंगल जल कलश यात्रा एवं इस यज्ञ कार्यक्रम में समस्त श्रद्धालुओं के लिए मां भगवती महा भंडारा में भोजन व्यवस्था किया गया है। मंगल जल कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए घर-घर कलश का वितरण किया गया था। जिसमें पहले दिन मंगल कलश शोभायात्रा और द्वितीय दिवस ध्यान साधना और तृतीय दिवस वेद माता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं ध्यान साधना का कार्यक्रम और चतुर्थ दिवस ध्यान साधना के साथ संपूर्ण कार्यक्रम होना है ।

इस कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ,वेद माता गायत्री और श्रीराम और माता सीताजी की सुंदर झांकी भी लगाई गई है। यज्ञ प्रांगण में हरिद्वार लाये गये पूजा हवन की सामग्री का स्टाल भी लगाया गया है। जिसमें भक्त श्रद्धालुओं द्वारा पूजा सामग्री की खरीदी जोरो पर चल रही है। श्रोता भक्त श्रद्धालु गण सुबह से ही वेद माता गायत्री का कथा प्रवचन सुनने के लिए मंडप पर भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। यज्ञ प्रांगण में सुंदर ढंग से ज्ञानवर्धक शिक्षा जीवन भक्ति के प्रवचनो से पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया है।

जहां पर ज्ञानवर्धक बातों को सुनकर लोगों में ईश्वर के प्रति अटूट आस्था देखी जा सकती है। वही गायत्री परिवारों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में अपने पूरे परिवार के साथ पधार कर सुख शांति व पुण्य लाभ अर्जित करने की कामना किया गया है। यह भक्तिमय कार्यक्रम जीवन को सफल बनाएं रखने दुर्गुणों को छोड़कर अच्छा व्यवहार करने की शिक्षा प्रदान कर रही है।