मैनपुर में मां गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन

गायत्री महायज्ञ के समापन पर मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने दीप प्रज्ज्वलित किए अंतिम दिन विभिन्न संस्कार में शामिल हुए सैकड़ो लोग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 10 फरवरी से आज 13 फरवरी तक राष्ट्र जागरण 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एंव वेदमाता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने हर रोज सुबह से हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से श्रध्दालु उमडते रहे सुबह ध्यान साधन एवं प्रज्ञा योग के बाद 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ पश्चात् विविध धर्म गोष्ठी का आयोजन एवं शांतिकुज हरिद्वार के ऋषि पुत्रों द्वारा प्रवचन, नारी जागरण सम्मेलन, कथा एवं संगीत का आयोजन किया गया आज 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिवस आत्मीय पारिजनों, शक्तियों और देवकन्याओं ने गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र की लोक कल्याणार्थ विशेष आहुतियां दीं गई।

Chhattisgarh Crimes

गायत्री परिवार एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विश्व कल्याण की कामना के साथ विधिवत् दीक्षा संस्कार, पुंसवन संस्कार के अलावा अन्य संस्कार भी संपन्न हुए। यज्ञशाला में विराट दीपयज्ञ का आयोजन हुआ मातृ शक्तियों और देवकन्याओं ने हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने कहा कि संस्कार जीवन की अनमोल संपत्ति हैं सत्कर्मों से जीवन महकता है सूर्य की तरह चमकता है इस दौरान गायत्री परिवार की अगुवाई में दीक्षा संस्कार, विद्यारंभ, पुंसवन संस्कार, उपनयन संस्कार आदि संपन्न हुए पूर्णाहूति संकल्प के बाद शांतिकुज से पधारे ऋषिपुत्रो की विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। गायत्री महायज्ञ के दौरान पूरे दिन महाभंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था किया गया था जहां हजारो की संख्या में श्रध्दालुजन शामिल हुए।

 

इस 24 कुंडीय धर्म जागरण अभियान में संगठन प्रमुख गायत्री परिवार रोमन चंद्राकर, जिला समन्वयक जिला गरियाबंद टीकम राम साहू, उप जोन रायपुर युवा प्रकोष्ठ समन्वयक पुरुषोत्तम यादव, केनु राम यादव, दाऊलाल यादव, चरण यादव, टीकमचंद सेन, पत्रिाम निषाद, बृजलाल ध्रुव, सवितानंद साहू, जगदीश राजपूत, खगेश्वर साहू, बृजलाल ध्रुव ठेमली, सतरूपा ध्रुव, सरिता सेन, डोमार सिंन्हा, भुनेश्वर सिन्हा, प्यारेलाल कश्यप, गणेशराम पटेल, सुखचंद ध्रुव, बोधन पटेल, मुरली यादव, हेमसिंह, पंडित योगेश शर्मा, दुलार सिंन्हा, महेश कश्यप, मनोहर बघेल, तुलसी राठौर, पूजा शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, पुलस्त शर्मा, मोहन कुशवाहा, रूपेश साहू, योगेंद्र यादव, नयन सिंह यादव, हेमलाल निर्मलकर, हेमलाल विश्वकर्मा, श्रीमती बबीता निर्मलकर, श्रीमती कुमारी बाई पटेल, श्रीमती कुंती साहू, श्रीमती देवकी तीरधारी, पंडित आशीष पांडेय, नरेश सिन्हा, मोहित द्विवेदी, लखन साहू, कैलाश, हेमेश्वरी, सरस्वती ठाकुर, कुंती साहू, संगीता साहू, लालेश्वरी साहू, राजकुमारी वैष्णव, गिरीश नागे, निशा यादव, अनुसुईया यादव, राजा श्रीवास्तव, सत्यनारायण साहू, पीयूष ग्वाले, कुंती ग्वाले, गोविंद पटेल, उत्तम पटेल, उपेंद्र साहू, पुरुषोत्तम कश्यप, कुमारी पटेल, सुभाष साहू, पद्मनी सांडिल्य, जागेश्वर विश्वकर्मा, फागचंद, नंदकुमार ध्रुव, राधिका पटेल, शिव कुमार साहू सहित गायत्री परिवार एवं क्षेत्रभर के लोग हजारो की संख्या में उपस्थित थे।