राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद
महासमुंद पोखरा राजीव मार्ग में हो रहा है रेट परिवहन के संबंध में हमारे द्वारा छापी गई खबर का असर आज देखने को मिला है। जिसमें महासमुंद जिला प्रशासन के खनिज विभाग और कोतवाली महासमुंद की संयुक्त टीम ने बामणी और सिंह रावत ग्राम के बीच में लगभग 10 से 12 हाईवे को सगन चेकिंग के दौरान पड़ा है। जिसमें कुछ गाड़ियों को ओवरलोडिंग तथा कुछ गाड़ियों को रॉयल्टी पास में कूट रचना के आरोप में जांच हेतु पड़ा है।
पूछे जाने पर खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर उमेश कुमार भार्गव ने बताया वहां को प्रारंभिक जांच में ओवरलोड की संभावना तथा कुछ गाड़ियां जिनका रॉयल्टी पास कुत्रचित दिखाई दे रहा है उसे सिटी कोतवाली महासमुंद में ले जाया जा रहा है। वहां पर जांच उपरांत करवाई तय की जाएगी उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षण डीएसपी सुश्री मोनिका श्याम खनिज विभाग के इंस्पेक्टर उमेश कुमार भार्गव सहायक उप निरीक्षक पुलिस मिश्रा एवं खनिज विभाग और पुलिस विभाग की टीम के सदस्य शामिल रहे।
पकड़े गए वाहन
CG04MA0646
CG22W9875
CG09JP5955 एवं अन्य वाहन है