गरीब पद्यमश्री कलाकारों को दिया जाएगा 25 हजार रुपये मासिक पेंशन, सदन में मंत्री बृजमोहन ने किए कई घोषणाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पर्यटन, संस्कति एवं शिक्षा की अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कई घोषणाएं की। मंत्री ने कांग्रेस विधायक अनिला भेंड़िया के एक सवालों के जवाब में कहा कि यह भूपेश बघेल की नहीं, विष्णुदेव साय की सरकार है। हमारे पास जो अनटाइड फंड है, जिसमें हम मेले, महोत्सव या पर्यटन स्थलों के विकास के लिए पैसा दे सकते हैं। आप आवेदन दीजिए। इससे पहले अनिला भेंड़िया ने कहा था कि आप हर चीज में बालोद जिला को अलग कर लेते हैं।

मंत्री ने सरायपाली, खुड़ियापानी और विजयपुर मंदिर किले में शेड निर्माण के लिए 50 लाख तथा उत्सव मनाने के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने इसकी मांग की थी। मंत्री ने कहा कि पैरी के उद्गम स्थल और सिकासेर को भी विकसित किया जाएगा।

राजनांदगांव जिले के मोक्षधाम सकारदहरा में महाशिवरात्रि में लगने वाले मेले के लिए एक लाख रुपये की जगह दो लाख देने की घोषणा की। मुंगेली में सेतगंगा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 25 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बेंद्री में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

यह भी की घोषणा

– पीईटी, पीएमटी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाविद्यालयों में होगी कोचिंग व्यवस्था

– मनाली के कुल्लू मनाली की तरह मैनपाट को किया जाएगा विकसित

– कुर्रा महोत्सव के लिए उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा

– पांच करोड़ की लागत से डे भवन को किया जाएगा विकसित

– गरीब पद्यमश्री कलाकारों को दिया जाएगा 25 हजार रूपये मासिक पेंशन

– साहित्यकारों को दिया जाएगा पांच हजार का पेंशन

– प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर खोला जाएगा गढ़कलेवा

– प्रदेश में खोला जाएगा भारत भवन

— पुरखौती मुक्तांगन में राजकीय मानव संग्रहालय

— कलाकार कल्याण कोष योजना में सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये।