पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 निरीक्षक और 137 उप निरीक्षकों को तबादला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लोक सभा चुनाव के देखते हुए जिनके पदस्थापना को जिले में लगभग तीन साल हो गए थे उनका तबादला किया गया है। प्रदेश के 25 निरीक्षक और 137 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है।

निरीक्षक में रायपुर से विरेंद्र कुमार चंद्रा को धमतरी, लालमन साव रायपुर से कबीरधाम, गोपाल सिंह ध्रर्वे महासमुंद से बलौदाबाजार, आशीष कुमार वासनिक महासमुंद से सुकमा, संतोष कुमार मिश्रा दुर्ग से कबीरधाम, मनोज कुमार प्रजापति को दुर्ग से सरगुजा, मीना मालिकर को दुर्ग से बेमेतरा, तपेश्वर सिंह नेताम दुर्ग से धमतरी, नरेश कुमार पटेल को दुर्ग से जांजगीर-चांपा, शिव प्रसाद चंद्रा को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजेश मिश्रा राजनांदगांव से दुर्ग, भानुप्रताप साव को बालोद से कोरबा तबादला किया गया है।

वहीं अजय कुमार सिंहा बेमेतरा से मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, मनीष सिंह परिहार जांजगीर-चांपा से सरगुजा, कृष्कांत सिंह रायगढ़ से बेमेतरा, सरोज टोप्पो को सरगुजा से सूरजपुर, ओम प्रकाश यादव को सरगुजा से गरियाबंद, विपिन कुमार लकड़ा को सूरजपुर से सरगुजा, किशोर कुमार केरकेट्टा को सूरजपुर से रायपुर, रमाकांत साहू को बलरामपुर से एटीएस विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर, सुरेंद्र श्रीवास्तव को दंतेवाड़ा से रायपुर, टुमन लाल डडसेना को बस्तर से धमतरी, सनत कुमार सोनवानी गैर जिला बल कोरबा से बीजापुर और जय प्रकाश गुप्ता का बिलासपुर से नारायणपुर।

 

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes