उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पूर्व कर्मचारी ने 104 महिलाओं को बनाया टारगेट, लेन-देन के बहाने वसूले 20 लाख, अब गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पूर्व कर्मचारी ने 104 कस्टमरों के साथ धोखाधड़ी की है। उसने लेन-देन के बहाने महिला कस्टमरों से करीब 20 लाख रुपए वसूल लिए। फिर सारे पैसे बैंक में जमा न कर खुद उड़ा दिए। इस मामलें में शिकायत मिलते ही आजाद चौक पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्तमान बैंक मैनेजर राघवेंद्र द्विवेदी ने आजाद चौक थाना में एफआईआर दर्ज करवाई कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक तात्यापारा में स्थित है। उनके बैंक में कृष्ण कुमार यादव नाम का एक कर्मचारी CRO के पद पर पोस्टेड था। कृष्ण कुमार लोगों के पास जाकर उन्हें बैंक के लोन के संबंध में जानकारी देता और उनसे किस्त के पैसे वसूल करता था।

4 साल तक करता रहा धोखाधड़ी

FIR के मुताबिक, आरोपी कृष्ण कुमार अक्टूबर 2019 से मई 2023 तक बैंक में पोस्टेड था। इस दौरान उसने 104 महिलाओं से करीब 20 लाख रुपए वसूल किये। आरोपी पैसों के साथ उनसे कई प्रकार के दस्तावेज भी लिया करता था। आरोपी ने इन पैसों बैंक में जमा न करके खुद अपने में खर्च कर लिए। इसके अलावा कुछ महिलाओं के बैंक से निकलने वाले पैसे को उसने अपने ही परिचितों के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ एफआईआर होने के बाद आजाद चौक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाई जारी है।