राजपुर में नागेश परिवार का अभिनव पहल, शादी को यादगार बनाने वर वधु द्वारा किया वृक्षारोपण

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। लोग अक्सर अपनी शादियों को अनमोल व यादगार बनाने के लिए तरह तरह के उपाय करते है कोई बैलगाड़ी में बारात लेकर चलता है तो कोई हेलीकॉप्टर से बारात पहुंचते है और तो और कई जोड़े क्रेन व जेसीबी की सहायता से हवा मे शादी करते है लेकिन सबसे अलग मैनपुर विकासखंड मे एक ऐसा जोड़ा जिन्होने अपनी शादी के उपलक्ष्य में प्रकृति का ध्यान रखते हुए घर के पीछे मैदान मे दर्जनों पौधो का रोपण कर डाला।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 6 किमी दूर ग्राम राजपुर में विवाह कार्यक्रम के दिवस पर शादी को यादगार बनाने हेतु नव वर वधु गैंदलाल एवं भोजबती ने अपने घर की बाड़ी एवं पीछे मैदान मे दर्जनों औषधी व फलदार पौधो का रोपण करते हुए एक अभिनव पहल की शुरूआत किए है दोनो ने अपनी शादी को न सिर्फ कुछ करीबी लोगो के साथ शादी की रश्म मे शामिल किया बल्कि इसे पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ दिया है। दोनो की शादी 14 मार्च को शुरू हुई जो 17 मार्च तक चली एवं शादी की रश्मों में नागेश परिवार द्वारा पेड़ लगाने की शुभ शुरूआत किया गया।

नव वर वधु गैंदलाल एवं भोजबती ने बताया कि अगर हर कोई अपनी शादी में एक पेड़ लगायेंगें और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे तो अपने आप ही पूरे देश में हरियाली आ जायेगी साथ ही लोगो को उन पेड़ो को देखकर अपनी शादी की याद आयेगी। इस अवसर पर ग्राम के अभिराम नागेश, लालसिंग नागेश, टीकम सिंह नागेश, जयसिंग नागेश, लछिंदर दीवान एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे जिन्होने नव वर वधु की पहल पर सराहना व्यक्त कर रहे है।

Chhattisgarh Crimes